अनहोनी. तेज बारिश व आंधी के दौरान खेलने के क्रम में हुआ हादसा
Advertisement
वज्रपात से दो बच्चे की मौत, एक गंभीर
अनहोनी. तेज बारिश व आंधी के दौरान खेलने के क्रम में हुआ हादसा गणेश स्थान वार्ड 13 में रविवार को वज्रपात दो बच्चों के लिए काल बन गया. एक अन्य बच्चे की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज जारी है. हादसे के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है. मधेपुरा : […]
गणेश स्थान वार्ड 13 में रविवार को वज्रपात दो बच्चों के लिए काल बन गया. एक अन्य बच्चे की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज जारी है. हादसे के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है.
मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित गणेश स्थान वार्ड 13 में रविवार को वज्रपात से बारिश में खेल रहे दो बच्चे की मौत हो गयी. वहीं एक की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि तेज बारिश में ठनका गिरने से तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये थे. तत्काल स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां इलाज के दौरान दो बच्चे की मौत हो गयी. वहीं एक बच्चे की स्थिति चिकित्सक ने चिंताजनक बतायी है.
जिस पेड़ के नीचे छिपे, वही बना काल
स्थानीय लोगों ने बताया कि गणेश स्थान निवासी गोपाल साह का 10 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार, मोहन यादव का नौ वर्षीय पुत्र मंजेश कुमार व दिलीप साह का आठ वर्षीय पुत्र गौरव कुमार हनुमान मंदिर में खेल रहे थे. इस दौरान खेलते-खेलते बच्चे मंदिर परिसर स्थित आम के बगीचा आम चुनने चले गये. तभी तेज आंधी के साथ भारी बारिश शुरू हो गयी. आसमान में बिजली चमकने लगी. इससे तीनों बच्चे आम के पेड़ के नीचे दुबक गये. इसी दौरान आम के पेड़ पर ठनका गिर गया. इससे तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में लोगों ने तीनों बच्चे को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उनका इलाज शुरू कर दिया. इलाज के दौरान ही गोपाल साह के 10 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार व मोहन यादव के नौ वर्षीय पुत्र मंजेश कुमार की मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement