गरम हवा बहते ही चैन की नींद नहीं सोते हैं ग्रामीण

पुरैनी : अनुमंडल मुख्यालय से प्रखंड क्षेत्र की दूरी 11 किमी है और आबादी 01 लाख 04 हजार 365 है. गरम हवा बहने के साथ ही लोगों की नींद भी उड़ने लगती हैं. लोग रातभर चैन की नींद नहीं सो पाते हैं और उन्हें इस बात चिंता सताने लगती है कि अगले पल कहीं अगलगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2014 4:38 AM

पुरैनी : अनुमंडल मुख्यालय से प्रखंड क्षेत्र की दूरी 11 किमी है और आबादी 01 लाख 04 हजार 365 है. गरम हवा बहने के साथ ही लोगों की नींद भी उड़ने लगती हैं. लोग रातभर चैन की नींद नहीं सो पाते हैं और उन्हें इस बात चिंता सताने लगती है कि अगले पल कहीं अगलगी की घटना न घट जाये.

वर्ष 13 में गणोशपुर पंचायत में अगलगी की घटना हुई थी जिसमें दस घर जल कर राख हो गये और लाखों की संपत्ति स्वाहा हुई थी. शिक्षक रमेश झा, मुखिया रमन झा, मुखिया मो मोबीन, मुखिया दिलीप यादव कहते हैं कि कई बार जिला प्रशासन से प्रखंड क्षेत्र में दमकल की समुचित व्यवस्था की मांग की गयी लेकिन कोई कार्रवाई अमल में नहीं लायी जा सकी. उन्होंने कहा कि अबकी बार भी प्रखंड क्षेत्र में सरकार व प्रशासन से दमकल की व्यवस्था किये जाने की मांग की जायेगी ताकि ससमय लोगों को यह सुविधा नसीब हो सके.

Next Article

Exit mobile version