शराब के तीन धंधेबाजों के घर सील
मधेपुरा : शराब के धंधेबाजों के घरों को सील करने की कार्रवाई मंगलवार को की गयी. मंगलवार को मुरलीगंज के बीडीओ अनुरंजन कुमार सह उत्पाद अधिकारी एवं मुरलीगंज के थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने छटनी टोला, पोखराम, और बेलो में एक-एक घर को सील कर दिया. छटनी टोले में तालेश्वर हेंब्रम के घर से देसी शराब […]
मधेपुरा : शराब के धंधेबाजों के घरों को सील करने की कार्रवाई मंगलवार को की गयी. मंगलवार को मुरलीगंज के बीडीओ अनुरंजन कुमार सह उत्पाद अधिकारी एवं मुरलीगंज के थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने छटनी टोला, पोखराम, और बेलो में एक-एक घर को सील कर दिया. छटनी टोले में तालेश्वर हेंब्रम के घर से देसी शराब बरामद की गयी थी. बेलो पंचायत के संजय यादव के घर को भी सील किया गया.