14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रतियोगिता 998 छात्रों ने लिया भाग

इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रतियोगिता 998 छात्रों ने लिया भाग

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय में श्री निवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स और सीवी रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस की ऑनलाइन प्रतियोगिता में 998 छात्रों लिया भाग. 30 नवंबर को 332 छात्र, एक दिसंबर को 430 छात्र व दो दिसंबर को 236 छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्राचार्य प्रो अरविंद कुमार अमर ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन हर साल साइंस, टेक्नोलॉजी और टेक्निकल एजुकेशन विभाग पटना द्वारा किया जाता है. यह परीक्षा राज्य के प्रत्येक जिले के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में आयोजित होती है. जिसमें स्कूली छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. इस प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी डॉ मनीष कुमार जायसवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हर जिले के शीर्ष तीन छात्रों को पटना बुलाया जाता है. जहां उन्हें सम्मानित किया जाता है. जबकि चौथे से 10वें स्थान तक के छात्रों को महाविद्यालय परिसर में पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाता है. जनसंपर्क पदाधिकारी प्रो निशिकांत कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता छात्रों के बीच विज्ञान और गणित के प्रति रुचि बढ़ाने और प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है,जो भारत की वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति में सहायक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें