रिजल्ट को ले छात्रों में आक्रोश
आम आदमी छात्र युवा संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने शहर में निकाला आक्रोश मार्च मधेपुरा : जिले में इंटर के खराब रिजल्ट को लेकर छात्र सड़क पर उतर गये है. जिला मुख्यालय में गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर छात्रों ने प्रदर्शन किया. कॉलेज चौक गोलंबर पर मधेपुरा यूथ एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों छात्रों ने […]
आम आदमी छात्र युवा संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने शहर में निकाला आक्रोश मार्च
मधेपुरा : जिले में इंटर के खराब रिजल्ट को लेकर छात्र सड़क पर उतर गये है. जिला मुख्यालय में गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर छात्रों ने प्रदर्शन किया. कॉलेज चौक गोलंबर पर मधेपुरा यूथ एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री का पुतला फूंका. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन किया.
मौके पर संघ के अध्यक्ष राहुल कुमार यादव, उपाध्यक्ष दीपक यादव, सियाशरण भारती, जटाशंकर कुमार, अंकेश गोप, जयशंकर, आमोद, नीतीश व अमृत ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि शुक्रवार शाम जयपालपट्टी चौक स्थित चंद्रतारा मेमोरियल हाल में छात्र व अभिभावकों की बैठक आयोजित की जायेगी. बैठक में रिजल्ट पर चर्चा की जायेगी. इस दौरान चंदा कुमारी, रूपम कुमारी,
लूसी कुमारी, खुशबु कुमारी, राजनंदनी कुमारी, प्रियंका कुमारी ,पूजा कुमारी, आनंद कुमार, बिरेश कुमार, मनीष कुमार आदि मौजूद थे. उधर, आम आदमी छात्र युवा संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने शहर में आक्रोश मार्च निकाला. मौके पर युवा संघर्ष समिति के विवि उपाध्यक्ष बाबु लाल कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया. मौके पर राहुल कुमार, संजीव कुमार, विकास कुमार, मनोज कुमार, दीपक कुमार, पंकज कुमार आदि मौजूद थे.