12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरानी रंजिश में हुई मारपीट, एक गंभीर

पुरानी रंजिश में हुई मारपीट, एक गंभीर

मुरलीगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोल्हायपट्टी डुमरिया वार्ड 10 में पुरानी दुश्मनी को लेकर मारपीट हो गयी. घायल पप्पू कुमार की पत्नी पिंकी देवी ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पिंकी ने बताया कि गुरुवार को पुरानी दुश्मनी को लेकर स्थानीय डुमरिया वार्ड 10 निवासी शिव कुमार, संत कुमार, निकेश कुमार, मनबोध यादव व उनका रिश्तेदार गंगापुर पंचायत के रमनी निवासी राहुल कुमार व मधेपुरा जिला के किशनुगंज निवासी राजू यादव ने मारपीट की.

इस दौरान चेन भी छीन लिया. स्थानीय लोगों की मदद से पति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया. इधर, थानाध्यक्ष मंजू कुमारी ने कहा कि आवेदन के आलोक में प्राथमिक की दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट

ग्वालपाड़ा. अरार थाना क्षेत्र के अरार वार्ड नंबर सात निवासी नागेश्वर शर्मा व नीतू देवी के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. नागेश्वर के आवेदन पर नीतू देवी सहित सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया. वहीं नीतू के आवेदन पर नागेश्वर शर्मा सहित सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. यह जानकारी थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें