उदाकिशुनगंज से महाकुंभ में स्नान के लिए 50 श्रद्धालुओं का जत्था बस से रवाना

प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धा का डुबकी लगाने के लिए उदाकिशुनगंज से पहला जत्था रवाना हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 6:06 PM

उदाकिशुनगंज. प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धा का डुबकी लगाने के लिए उदाकिशुनगंज से पहला जत्था रवाना हो गया. विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित इस यात्रा में 50 श्रद्धालुओं का दल शामिल है. विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार राणा के नेतृत्व में श्रद्धालुओं का यह जत्था सबसे पहले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के महाकुंभ में संगम स्नान करेंगे. इसके बाद विंध्याचल व अयोध्या के लिए भी रवाना होंगे. जहां अयोध्या के दर्शन करेंगे. ज्ञात हो कि 144 वर्षों के बाद प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में शामिल होने को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया. वही कार्यक्रम में सबसे पहले श्रद्धालुओं के जत्था को पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-पाठ करने के बाद बस को रवाना किया गया. तत्पश्चात विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष श्री राणा ने सभी श्रद्धालुओं को लाल गमछा व तिलक लगाकर सम्मान के साथ बस में बैठाकर गायत्री मंत्र का उच्चारण कर रवाना किया. इस पुनीत अवसर पर रंजीत राणा ने बताया कि यह जत्था सर्वप्रथम अयोध्या के राम मंदिर में पूजा-अर्चना कर काशी प्रयागराज के महाकुंभ के संगम में अमृत स्नान करेंगे. उसके बाद वहां से बनारस पहुंचकर पूजा-अर्चना करने के बाद सभी श्रद्धालु वापस लौटेंगे. इस जत्था में शामिल श्रद्धालु धर्मवीर शास्त्री, शत्रुघ्न मिश्रा, कुंदन कुमार, अनिमेष मिश्रा, मुकेश कुमार मंडल, प्रमोद कुमार, मनोज साह, प्रकाश दास समेत दर्जनों महिला व पुरुष शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version