नयानगर उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा बैंक चौक से रविवार को मां बिषहरा कांवरिया संघ खाड़ा के 25 कांवरियों का जत्था रवाना हुआ. रवाना होने से पहले सभी कांवरियों ने बोलबम का जयकारा लगाए. बोलबम का नारा लगाने से गांव का पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. मालूम हो कि यहां से हर साल की भांति इस साल भी विजयादशमी के ठीक एक दिन बाद दर्जनों भक्त बोलबम जाते हैं. सभी भक्त पहले सुल्तानगंज पहुंचते हैं. वहां पर गंगा स्नान करके संकल्पित होकर मां गंगा से जल भरकर 120 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हैं. यह यात्रा लगभग तीन दिन चलकर पूर्ण करते हुए चौथे दिन देवघर में जलाभिषेक करते हैं. जलाभिषेक करने के बाद सभी भक्त बासुकीनाथ मंदिर, मंदार मंदिर एवं अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना करते हुए घर वापसी लौटते है. सभी भक्त रात्रि विश्राम विभिन्न धर्मशालाओं में करते हैं. मौके पर मां बिषहरा कांवरिया संघ के भक्त महंथ झा, माधो सिंह, लड्डू झा, मिथुन झा, संजय झा, पंडित सुमन झा, टिप्पू झा, संजय झा, शिवम कुमार, मानस कुमार सिंह सहित दर्जनों शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है