Loading election data...

स्वच्छता कर्मी की हड़ताल से पंचायत में लगा कचरे का अंबार

उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत में लगातार नौ महीने से स्वच्छता कर्मी की हड़ताल से पूरी पंचायत में जगह जगह कचरा का अंबार लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 9:37 PM

नयानगर.

उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत में लगातार नौ महीने से स्वच्छता कर्मी की हड़ताल से पूरी पंचायत में जगह जगह कचरा का अंबार लगा है. गंदगी के अंबार के कारण महामारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है. पंचायत का ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है, जहां कूरे कचरे का ढेर न लगा हो. मुख्य पथों की तस्वीर तो और भी चिंताजनक है. वही गलियों में सिर्फ कूड़ा ही नजर आ रहा है. वही कूड़े के ढेर से बदबू भी आ रही है. इससे पंचायत वासियों का जीना मुहाल हो गया है. पंचायत की नारकीय स्थिति के होने के बाद भी अधिकारियों की ओर से कचरा की साफ-सफाई के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है. अगर जल्द ही साफ-सफाई की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई तो संक्रमण की बीमारी फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता है.

लोहिया बिहार स्वच्छ योजना के तहत पंचायतों में कचड़ा भवन निर्माण करा लाखों रुपया खर्च कर कचड़ा उठाव के लिए डस्टबिन, हाथ रिक्सा, कर्मियों के लिए एप्रेन, ग्लब्स व अन्य वस्तुओं की खरीदारी कर लिया गया. 16 महीना यह योजना ठीक ठाक चला, लेकिन विगत नौ महीने से पंचायत में कचरा उठाव बंद है. इससे कचरा कचरा निस्तारण भवन में लटक रहा ताला. पंचायत में प्रतिनियुक्त स्वच्छता कर्मी को सरकार की ओर से जो रुपया दिया जाना था. वह कई महीनों से नहीं मिला है. जिस कारण से स्वच्छता कर्मी भी काम करना बंद कर दिया है. उन लोगों का कहना है कि लगभग आठ महीने से हमलोगों का मानदेय नहीं दिया गया है. ऐसे में घर परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है. मालूम हो कि नौ सितंबर 2022 से खाड़ा पंचायत के हरेक वार्डों से कचरा उठाया जा रहा था. 8 जनवरी 2024 से सभी स्वच्छता कर्मी ने कचरा उठना बंद कर दिया है. जिससे कचरा निस्तारण भवन में ताला लटक रहा है.

विभाग को आवंटन के लिए मांग किया गया है. जैसे ही राशि आयेगी वैसे ही सभी कर्मी के खाता में भेज दी जायेगी.

सत्यनारायण रजक, बीपीआर ओ, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version