स्वस्थ युवा से ही समृद्ध समाज व सबल देश का हो सकेगा निर्माण : डाॅ प्रियदर्शिनी
स्वस्थ युवा से ही समृद्ध समाज व सबल देश का हो सकेगा निर्माण : डाॅ प्रियदर्शिनी
प्रतिनिधि, मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय शैक्षणिक परिसर में 17 बिहार बटालियन एनसीसी के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण कैंप में सोमवार को एनसीसी के गर्ल्स कैडेट्स को महिला स्वास्थ्य संबंधी विशेष जानकारी दी गयी. कैंप कमांडर ले कर्नल पीके चौधरी के नेतृत्व में चल रहे कैंप में डाॅ प्रियंबदा प्रियदर्शिनी ने लड़कियों के उत्तम स्वास्थ्य के टिप्स की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि युवाओं के स्वस्थ रहने से ही समाज व देश का भविष्य उज्ज्वल हो सकेगा. उन्होंने कहा कि लड़कियों को होने वाली समस्या को वह किसी से साझा नहीं करना चाहती है. इस कारण उनकी परेशानी बढ़ती जाती है. इसके लिए लड़कियों को अपनी मां-पिता, भाई बहन एवं दोस्तों से इस पर खुलकर बात करनी चाहिये. ऐसा करने पर समय रहते उनकी समस्या का समाधान हो सकेगा. डाॅ प्रियंबदा प्रियदर्शिनी ने कहा कि खासकर मासिक धर्म को लेकर लड़कियां संकोच करती है. जानकारी के अभाव में वे समय रहते उसका उपचार नहीं करा पाती है. उन्होंने कहा कि देश भर में 6302 फ्रेंडली हैल्थ क्लिनिक्स हैं. लड़कियां किसी भी क्लिनिक पर जाकर अपनी समस्या बताकर परामर्श ले सकती है. उन्होंने कहा कि हर लोगों को एक-दूसरे का हेल्प करना चाहिये. इससे नये एवं स्वस्थ समाज का निर्माण होगा. डाॅ प्रियंबदा ने लड़कियों को गुड टच व बेड टच की जानकारी दी. उन्होंने लड़कियों को अपने खानपान में विशेष संवेदनशील होने की बात कही. उन्होंने बताया कि पानी कम पीने से भी कई तरह की परेशानी उत्पन्न होती है. उन्होंने बताया कि खून की कमी को दूर करने के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत बतायी. उन्होंने कहा कि युवाओं को योगा-ध्यान नियमित रूप से करना चाहिये. उन्होंने बताया कि मोबइल का उपयोग सकारात्मक करें. बेवजह मोबाइल के उपयोग से बचें. मौके पर लड़कियों ने डॉक्टर से कई सवाल भी पूछी. मौके पर कैंप कमांडर पीके चौधरी, कैप्टन गौतम कुमार ने डाॅ प्रियंबदा प्रियदर्शिनी का स्वागत किया. मौके पर सुबेदार मेजर मो रकीब, लेफ्टिनेंट गुड्ड कुमार, डाॅ संजय परमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है