कुमारखंड- रौता पथ पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत, एक जख्मी

कुमारखंड- रौता पथ पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत, एक जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 6:08 PM

कुमारखंड . थाना क्षेत्र के कुमारखंड- रौता पथ पर दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक युवक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार रौता पंचायत के वार्ड संख्या 14 निवासी 38 वर्षीय उमेश राम, 28 वर्षीय रूपेश राम शुक्रवार की सुबह बाइक से कुमारखंड बाजार जा रहा था. इस दौरान रौता पुल के पास ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया, जिससे उमेश राम व रूपेश राम जख्मी हो गया. राहगीरों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. इलाज के दौरान उमेश की मौत हो गयी. वहीं रूपेश राम इलाजरत है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. मौत की सूचना गांव पहुंचते ही परिवार में मातमी सन्नाटा छा गया. वहीं पत्नी जनिता देवी, पुत्री खुशी, पुत्र अभिमन्यु कुमार, आकृति कुमारी का रो- रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया संजू देवी, समाजसेवी गौतम कुमार, पंसस कमलेश कुमार आदि ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version