अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी का गल्ला सहित ढाई लाख रुपया लेकर हुआ फरार
अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी का गल्ला सहित ढाई लाख रुपया लेकर हुआ फरार
प्रतिनिधि, सिंहेश्वर सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर चौक के पास एक गल्ला व्यवसायी का गल्ला सहित ढाई लाख रुपया लेकर अपराधी फरार हो गया. इस बाबत पीड़ित महावीर चौक निवासी अनुपम उर्फ अमित ने बताया कि वह महावीर चौक पर गल्ला व्यवसाय करता है. देर शाम घर पानी पीने गया था. इसी बीच बाइक पर सवार अपराधियों ने गल्ला लेकर गौरीपुर की ओर भाग गया. गल्ला में लगभग ढाई लाख रुपया था. वहीं थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि जानकारी मिली है. जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है