आरबीएल फाइनेंस के जीएलओ लाभुकों का रुपया लेकर हुआ फरार, प्राथमिकी दर्ज

आरबीएल फाइनेंस के जीएलओ लाभुकों का रुपया लेकर हुआ फरार, प्राथमिकी दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 9:51 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा जिले के मुरलीगंज स्थित आरबीएल फाइनेंस के जीएलओ के द्वारा 36 लाभुकों से खाता बंद कराने के नाम पर रुपया लेकर फरार हो गया. इसको लेकर थाने में शाखा प्रबंधक ने मामला दर्ज कराया है. शाखा प्रबंधक ने आवेदन में बताया कि उसके बैंक कर्मी राजकुमार मंडल ने बैंक के खाताधारी से खाता बंद करने को लेकर एक मुश्त रुपया उठाव कर लिया. इसकी जानकारी बैंक को नहीं दी गयी. जब वह ऋण देने के लिए क्षेत्र में गया, तो निरीक्षण के क्रम में पाया कि आरबीएल फिनसर्व लिमिटेड के जीएलओ राजकुमार मंडल के द्वारा ऋणधारी से खाता बंद करने के नाम पर रुपया उठा लेने की बात बतायी गयी. जांच में ही पता चला कि 36 ऋणधारी से भिन्न भिन्न तिथि को गांव में जाकर खाता बंद करने के नाम पर चार लाख 52 हजार चार 63 रुपये का उठाव किया गया है. जानकारी के बाद जब पैसा जमा करने का दवाब दिया गया तो बैंक से भाग गये और मोबाइल बंद कर लिए. इनके वजह से उक्त राशि बैंक को देनी पड़ी है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version