अभाविप ने चलाया बीएनएमयू में कुलपति खोजो अभियान
अभाविप ने चलाया बीएनएमयू में कुलपति खोजो अभियान
प्रतिनिधि, मधेपुरा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से सोमवार को बीएनएमयू में कुलपति खोजो अभियान चलाया गया प्रदेश मंत्री अभिषेक यादव ने कुलपति का पोस्टर जारी करते हुए कहा कि कुलपति छात्र-छात्राओं पर मुकदमा के लिए अनुशंसा करके और उन्हें उनके विभाग से निलंबित करके विश्वविद्यालय केंद्र छोड़कर फरार हैं. छात्र संगठन छात्र-छात्राओं के अधिकार को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की आंख खोलना भी चाह रही है, तो पुलिस प्रशासन को बुलाकर छात्र संगठनों को डराने धमकाने का काम अपने कुलानुशासक के माध्यम से कर रहे हैं. कुलपति अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आंदोलन से इतना डर गए हैं कि अब पुलिस और दंडाधिकारी को भी विश्वविद्यालय में बहाल करके रखे हुए हैं. सोमवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कुलपति खोजो अभियान के तहत सभी अधिकारियों के बाहर लगे नोटिस बोर्ड पर लापता कुलपति का पोस्टर चिपकाया. मौके पर रंजन यादव, समीक्षा यदुवंशी, राजू सनातन, नवनीत सम्राट, कृष्णकांत, गणेश कुमार, अमोद आनंद, संजीव कुमार, सौरभ यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है