अभाविप ने बीएनएमयू प्रशासनिक परिसर में किया पौधरोपण

अभाविप ने बीएनएमयू प्रशासनिक परिसर में किया पौधरोपण

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 9:14 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 76वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को बीएनएमयू प्रशासनिक परिसर में पौधरोपण किया गया. बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने कहा कि मानव अस्तित्व को बचाने के लिए प्रकृति-पर्यावरण का संरक्षण व संवर्धन जरूरी है. कुलसचिव डाॅ बिपिन कुमार राय ने कहा कि अभाविप द्वारा समय-समय पर सामाजिक, सांस्कृतिक व पर्यावरणीय मुद्दों को लेकर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन सराहनीय है. मौके पर पूर्व डीएसडब्ल्यू डाॅ राजकुमार सिंह, विकास पदाधिकारी डाॅ ललन प्रसाद अद्री, उपकुलसचिव स्थापना डाॅ शंकर मिश्रा, उपकुलसचिव पंजीयन डाॅ अमरेंद्र कुमार, बीएनएमयू सीनेट सदस्य डाॅ रंजन यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमोद आनंद, विभाग प्रमुख सौरव कुमार, नगरमंत्री अंकित आनंद आदि उपस्थित थे. अभाविप के नगर अध्यक्ष डाॅ सुधांशु शेखर ने बताया कि अभाविप के स्थापना दिवस के निमित्त नौ से 15 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को नूतन-पुरातन कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ था. शुक्रवार को पौधरोपण किया गया. आगे अभी मैराथन दौड़ व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version