शैक्षणिक अराजकता व भ्रष्टाचार को लेकर अभाविप का धरना आज

शैक्षणिक अराजकता व भ्रष्टाचार को लेकर अभाविप का धरना आज

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 9:47 PM
an image

प्रतिनिधि, मधेपुरा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में मंगलवार को राज्यव्यापी धरना दिया जायेगा. इसकी तैयारी चल रही है. धरना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तीनों जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ कई सारे छात्र-छात्राओं का जुटान होगा. इस बाबत अभाविप के विभाग संयोजक सौरभ यादव ने बताया कि यह धरना राज्यव्यापी है. यह धरना बिहार के प्रत्येक विश्वविद्यालय मुख्यालय पर सेमेस्टर सिस्टम के वजह से स्नातक में बढ़ी हुई शैक्षणिक शुल्क, शैक्षणिक अराजकता व भ्रष्टाचार को लेकर है. उन्होंने कहा कि सेमेस्टर सिस्टम के वजह से स्नातक में अब शुल्क इतना ज्यादा हो गया है कि छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ना मुश्किल है. उन्होंने बताया कि जो तीन साल का डिग्री तीन से चार हजार रुपये में पूर्ण होती थी, वह अब 30 से 35 हजार रुपये खर्च करने के बाद होगी, जिसके कारण गरीब छात्र-छात्राओं का शोषण होना शुरू हो गया है. मौके पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य समीक्षा यदुवंशी, जिला संयोजक नवनीत सम्राट ने कहा कि धरना आयोजन की अनुमति विश्वविद्यालय प्रशासन से मिल चुकी है. धरना मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version