नाबालिग के अपहरण मामले के आरोपित गिरफ्तार, लड़की बरामद
चार माह पूर्व सिंहार की एक नाबालिग के अपहरण मामले में पुलिस ने जहां आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अपहृता को भी बरामद कर लिया है.
आलमनगर. लगभग चार माह पूर्व सिंहार की एक नाबालिग के अपहरण मामले में पुलिस ने जहां आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अपहृता को भी बरामद कर लिया है. चार महीने से फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने बड़हरा थानांतर्गत लक्ष्मीपुर वार्ड छह से आरोपित को घर से गिरफ्तार कर लड़की को बरामद किया. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि कांड संख्या 433/24 में करीब एक महीने से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना पर एसआइ नीलम कुमारी, रघुनंदन राघव व सशस्त्र पुलिस बल ने बड़हरा थानांतर्गत लक्ष्मीपुर वार्ड छह निवासी अवधेश पासवान के पुत्र रौशन कुमार को घर से गिरफ्तार कर लड़की को बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया व बरामद नाबालिग लड़की का कोर्ट में फर्द बयान कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है