पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में अनियमितता का लगाया आरोप, मुखिया व ग्रामीणों ने कार्य को रोका

पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में अनियमितता का लगाया आरोप, मुखिया व ग्रामीणों ने कार्य को रोका

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 9:29 PM

नयानगर. उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खारा पंचायत में योजना व विकास विभाग के सौजन्य से लगभग तीन करोड़ की राशि से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है. मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर व ग्रामीणों ने कार्य में अनियमितता का आरोप लगाकर काम बंद करा दिया. जानकारी के अनुसार नरसिंह कंस्ट्रक्शन के तहत खारा पंचायत में सरकार भवन निर्माण का कार्य वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रारंभ हुआ है. मुखिया ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली कि प्राक्कलन के अनुसार निर्माण कार्य नहीं हो रहा है. ग्रामीणों के साथ जब कार्यस्थल पर जायजा लेने पहुंचे तो वहां न तो ठेकेदार मिले, न ही जेई. कार्य स्थल पर सिर्फ मजदूर के सहारे काम छोड़ दिया गया है. इस कारण से जैसे तैसे कार्य चल रहा है. अभी प्लींथ का कार्य प्रारंभ हुआ है. कार्य गुणवत्ता पूर्ण ढंग से नहीं किया जा रहा है. इस कारण से ग्रामीणों में आक्रोश है. मुखिया व ग्रामीणों ने कहा कि जबतक प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं होने, ठेकेदार व जेई के कार्य स्थल पर खुद नहीं रहने सहित गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने तक कार्य बंद रहेंगे. वहीं दूसरी ओर गुणवत्ता पूर्ण व प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं होने को लेकर जब विभाग के जेई धर्मेंद्र कुमार से पूछा गया तो, उन्होंने बताया कि शनिवार को खारा पंचायत का दौरा कर समस्या को सुलझा लिया जायेगा. कार्य गुणवत्तापूर्ण व प्राक्कलन के अनुसार ही होगा. मौके पर ग्रामीण निरंजन झा, मन्नू कुमार, पीयूष कुमार, छोटी मुखिया, लक्की ठाकुर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version