शिक्षक को गोली मारने का आरोपित शिक्षक गिरफ्तार

शिक्षक को गोली मारने का आरोपित शिक्षक गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 7:52 PM

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज पुरैनी थाना क्षेत्र में बीते बुधवार को एक शिक्षक को गोली मारकर जख्मी कर दिये जाने के आरोपित शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आलमनगर थाना क्षेत्र के मधेली गांव के निरंजन कुमार भगत उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार निरंजन आलमनगर के मध्य विद्यालय सिंहार में शिक्षक कार्यरत हैं. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शिक्षक निरंजन का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस एक अन्य आरोपित की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. अज्ञात के बारे में पता लगाया जा रहा है. मालूम हो कि बीते 31 जुलाई को करामा-मधेली एनएच 106 पेट्रोल पंप के समीप मध्य विद्यालय सिंघार में शिक्षक चंद्रशेखर झा को विद्यालय जाने के क्रम में एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था. जख्मी शिक्षक इलाजरत है. इस संदर्भ में जख्मी चंद्रशेखर झा के पिता निरंजन झा के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कराया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्क्षण एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में पुअनि धर्मेंद्र कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी की एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. गठित टीम ने घटना के 24 घंटे के अंदर गोली मारने वाले प्राथमिकी आरोपित निरंजन कुमार भगत उर्फ बब्लू को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित शिक्षक का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि एक अन्य अज्ञात के बारे में पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शिक्षक निरंजन के खिलाफ आलमनगर, सदर थाना मधेपुरा, पूर्णिया के भवानीपुर थाना में कई संगीन मामले दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version