17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा – पांच शिक्षक पर अनुशासनिक कार्रवाई एवं आठ शिक्षक निलंबित

निलंबित शिक्षकों का बायोमैट्रिक उपस्थिति के आधार पर अनुपस्थिति विवरणी निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे.

प्रतिनिधि मधेपुरा. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने पत्र जारी कर पांच शिक्षक पर अनुशासनिक कार्रवाई आठ शिक्षक निलंबन की कार्रवाई किया है. जानकारी के अनुसार इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 के प्रथम पाली में परीक्षा केंद्र यथा अनुग्रह उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुखासन, चकला एवं आरपीएम इंटर कॉलेज तुनियाही का जिलाधिकारी सह मुख्य जिला परीक्षा नियंत्रक पुलिस अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से परीक्षा केंद्रों का जांच किया. जांच के क्रम में कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने, उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना, कदाचार में संलिप्ता को लेकर शिक्षक कुणाल कुमार, मिथिलेश कुमार, विनोद कुमार, सुनील कुमार, उपेन्द्र पासवान के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई एवं ओमप्रकाश कुमार, मनीष कुमार, रणवीर कुमार, कुंदन कुमार, संजीव कुमार, शिव कुमार, राकेश कुमार, मो ईजहार आलम को निलंबित किया गया. निलंबन मुख्यालय में योगदान हेतु विरमित करते हुए इस आशय की सूचना अधोहस्ताक्षरी को देना सुनिश्चित करेंगे. निलंबन मुख्यालय के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आदेशित है कि निलंबित शिक्षकों का बायोमैट्रिक उपस्थिति के आधार पर अनुपस्थिति विवरणी निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही योगदान से संबंधित सूचना अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे. विभागीय नियमानुसार जीवन यापन भत्ता देय होगा. आरोप पत्र अलग से निर्गत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें