10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोषी व्यक्ति पर हो कार्रवाई निर्दोष व्यक्ति ना फंसे : नरेंद्र नारायण यादव

प्रखंड अंतर्गत चौसा पूर्वी पंचायत के अभिया टोला बजरंग बली चौक के समीप बीते दिन शुक्रवार को दो पक्षों के बीच मामूली सी विवाद को लेकर दो पक्षों में हंगामा के बाद बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने शनिवार को घटनास्थल पहुंचकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया.

चौसा. प्रखंड अंतर्गत चौसा पूर्वी पंचायत के अभिया टोला बजरंग बली चौक के समीप बीते दिन शुक्रवार को दो पक्षों के बीच मामूली सी विवाद को लेकर दो पक्षों में हंगामा के बाद बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने शनिवार को घटनास्थल पहुंचकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान अभिया टोला में नित्तम गांधी व डबरु टोला के मो सत्तार के आवास पर जाकर ग्रामीणों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष ने घटना के संदर्भ में दोनों पक्ष के ग्रामीण बुद्धिजीवियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि घटना में जो भी व्यक्ति दोषी है उस पर कार्रवाई हो, निर्दोष व्यक्ति न फंसे इसके लिए प्रशासन को सख्त निर्देश दिया है. उन्होंने फोन कर अधिकारी से बातचीत की और निर्दोष न फंसे इसके लिए कई दिशा निर्देश दिए. बैठक में मुख्य रूप से मो सत्तार, पूर्व प्राचार्य नवल किशोर जायसवाल, पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे, मुखिया प्रतिनिधि सुशील कुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष सुनील यादव, जदयू अध्यक्ष मनोज प्रसाद, जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुर्शीद आलम, राजद अध्यक्ष सीमा गुप्ता, मुखिया पप्पू शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि मदन मंडल, सरपंच प्रतिनिधि चन्द्रकिशोर ठाकुर, समाजसेवी मनौवर आलम, जयप्रकाश मंडल, मनीर आलम, प्रो शिव कुमार यादव, अरविंद यादव, कौशल किशोर यादव, मंटु कुमार मंडल, मनोज कुशवाहा, अरुण मंडल, कुन्दन बंटी, फरीद आलम, अमित अमीर्थ, सुबोध मंडल, दिलीप मंडल, परमानंद मंडल, भगवान झा, अमित कुमार, तेजनारायण मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें