9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकरीद के दौरान अशांति फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

श्रीनगर थाना में बकरीद को लेकर रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

कुमारखंड. श्रीनगर थाना में बकरीद को लेकर रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इस अवसर में श्रीनगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राघवेंद्र नारायण की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. शांति समिति की बैठक में शरीक बुद्धिजीवी, गणमान्य एवं जनप्रतिनिधियों से बकरीद पर्व के दौरान क्षेत्र में शांति और सद्भाव के वातावरण में पर्व मनाने की अपील की गई. मौके पर थाना अध्यक्ष ने कहा कि 18 जून को आयोजित होने वाले बकरीद पर्व के अवसर पर सार्वजनिक स्थल एवं ईदगाह में विशेष नमाज अदा करेंगे. मौके उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटा जायेगा. उन्होंने कहा सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाट्सएप अन्य किसी सोशल साइट पर भ्रामक फोटो या वीडियो डालने वालेे व्यक्ति पर सख्त कानूनी कार्यवाई की जायेगी. उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारे और प्रेम के साथ पर्व मनाने के साथ प्रशासन को सहयोग करने की अपील की. बैठक के दौरान मुखिया राम अवतार ठाकुर,नरेश साह, राजेश झा,मुन्ना अजीम, सरपंच दबीर दानिश, जहांगीर आलम, नोरेश आलम,वकील आलम, उमाशंकर चौधरी, गीता देवी, मोहम्मद नोमान, बबलू ततमा, जय हिंद चंद्र यादव, शाहिद हुसैन, शोएब आलम, भूषण दास, केशवकुमार, मुर्तुजा आलम, उपेंद्र शर्मा, ग्रामीण पुलिस संतोष कुमार, मोजीब आलम,प वन कुमार,आसिफ अली सभी जनप्रतिनिधि व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें