251 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा
सिंहेश्वर प्रखंड के सुखासन पंचायत में रविवार से एक सप्ताह तक चलने वाले श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ सुखासन पुल के पास स्थित जय हनुमान राइस मील में हुआ.
सिंहेश्वर. सिंहेश्वर प्रखंड के सुखासन पंचायत में रविवार से एक सप्ताह तक चलने वाले श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ सुखासन पुल के पास स्थित जय हनुमान राइस मील में हुआ. इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक विष्णुदेव चौधरी और उनकी धर्मपत्नी रानी देवी के निवास स्थान से 251 कन्याओं ने यज्ञ स्थल तक कलश यात्रा निकाली. भीषण गर्मी में भी कलश यात्रा में कन्याएं भक्ति धुन पर नाचती गाती यज्ञस्थली पर पहुंची.
सात दिनों तक होगी श्रीमद्भागवत कथा
जय हनुमान राईस मील के प्रांगण में रविवार नौ जून से 15 जून तक श्रीमदभागवत कथा हो रहा है. जिसमें वृदांवन से आए प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य अतुल जी महाराज का प्रवचन तीन बजे से सात बजे तक होगा. उनके साथ आचार्य पंकज किशोर द्विवेदी और आचार्य गणेश शास्त्री सहायक की भूमिका निभाएंगे. वही श्रीमद्भागवत कथा के बाद 16 और 17 जून को अष्टयाम का आयोजन होगा. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्षा पुनम देवी, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद चौधरी, नगर पंचायत के पार्षद रंजीत सिंह, प्रदीप राम, विंदेश्वरी राम और प्रतिनिधि देवेश राम, मनोज राणा, सहायक ऋषि कुमार, जय प्रकाश चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है