23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई: एसडीएम

सोशल मीडिया पर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई: एसडीएम

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज मुहर्रम को लेकर थाना परिसर में गुरुवार को एसडीएम एसजेड हसन की उपस्थिति व थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें जनप्रतिनिधि व सभी राजनीतिक दलों के नेता सहित गणमान्य लोगों ने भाग लिया. एसडीएम ने कहा कि पर्व के दौरान कोई नई परंपरा शुरू नहीं होनी चाहिए. उन्होंने सभी से आपसी सद्भाव और एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए त्योहार मनाने की अपील की. एसडीएम ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि यह आपकी जिम्मेदारी है कि अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने में अपना योगदान दें. उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए असमाजिक तत्वों द्वारा फेक वीडियो का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे वीडियो से सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालों की सूचना तुरंत स्थानीय थाना को दें.

रूट चार्ट का करना होगा पालन

मो हसन ने कहा कि मोहर्रम जुलूस के लिए रूट चार्ट का पालन करना अनिवार्य होगा और डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाये. पुलिस प्रशासन आपको हर तरह का सहयोग देने को तैयार है. बैठक में सीओ हरिनाथ राम, बीडीओ गुलजारी पंडित, पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव, भाजपा नेता अरबिंद सिंह, मंटू यादव, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जाॅनसन दास, वार्ड पार्षद रमन यादव, नवल यादव, संतोष मंडल, अभिषेक कुमार, अन्नू देवी, कमलेश्वरी मेहता, कमरूल होदा, पूर्व मुखिया अब्दुल अहद, प्रकाश मिश्र, राजेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, बबलु यादव, अयुब अली, अजय मंडल, देवनारायण राम, गजेंद्र राम, रमन यादव, संजीव यादव, मनोज कुमार सिंह, मो फारूक, किशोर कुमार मुन्ना, मो सोएब,अन्नु देवी, गनगन चौधरी, मो फिरोज, बबलु दास, संजीव कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें