सोशल मीडिया पर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई: एसडीएम
सोशल मीडिया पर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई: एसडीएम
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज मुहर्रम को लेकर थाना परिसर में गुरुवार को एसडीएम एसजेड हसन की उपस्थिति व थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें जनप्रतिनिधि व सभी राजनीतिक दलों के नेता सहित गणमान्य लोगों ने भाग लिया. एसडीएम ने कहा कि पर्व के दौरान कोई नई परंपरा शुरू नहीं होनी चाहिए. उन्होंने सभी से आपसी सद्भाव और एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए त्योहार मनाने की अपील की. एसडीएम ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि यह आपकी जिम्मेदारी है कि अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने में अपना योगदान दें. उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए असमाजिक तत्वों द्वारा फेक वीडियो का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे वीडियो से सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालों की सूचना तुरंत स्थानीय थाना को दें.
रूट चार्ट का करना होगा पालनडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है