संतोषप्रद कार्य नहीं करने वाले अंचल अधिकारी पर होगी कार्रवाई- डीएम

संतोषप्रद कार्य नहीं करने वाले अंचल अधिकारी पर होगी कार्रवाई- डीएम

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 10:07 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने सोमवार को राजस्व संबंधित समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीएम ने विभाग से प्राप्त महत्वपूर्ण योजनाओं के भवन निर्माण के लिए सभी संबंधित अंचल अधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता को एक सप्ताह के अन्दर प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि अगर अगले सप्ताह में सरकार के महत्वपूर्ण योजना के लिए अगर ससमय प्रस्ताव नहीं देते है, तो संबंधितों पर आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश अपर समाहर्त्ता को दिया गया. डीएम ने अभियान बसेरा-2 के तहत सर्वेक्षित परिवारों को नियमानुसार दिसम्बर, 2024 तक वितरित किये जाने वाले पर्चा एवं राजस्व कार्यो के निष्पादन में समयवद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारी को दिया गया. डीएम ने ऑनलाईन दाखिल-खारिज जिला के सभी अंचलों में निष्पादन पर कम रहने के कारण समाहर्त्ता द्वारा खेद जताया गया. निर्देश दिया गया कि आगामी बैठक में पूर्व से लंबित वादों का प्रतिशत 02 से कम करना सुनिश्चित किया जाय. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि 63 दिनों से अधिक समय से लंबित वादों को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई कर अविलंब शून्य किया जाय. परिमार्जन पोर्टल की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि प्राप्त आवेदनों का निष्पादन का प्रतिशत संतोषजनक नहीं है. सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि लंबित वादों का निष्पादन ससमय सुनिश्चित करें. डीएम ने अपर समाहर्त्ता एवं भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, मधेपुरा, उदाकिशुनगंज को निर्देश दिया गया कि अंचलों के कार्यों का समीक्षा करते हुए, जिन मामलों में अंचल अधिकारी की कार्यशैली संतोषप्रद नहीं पायी जायेगी, उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version