गोपाष्टमी महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग
गोपाष्टमी महोत्सव को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में जिलाधिकारी तरणजोत सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी.
मधेपुरा. कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा अयोजित गोपाष्टमी महोत्सव को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में जिलाधिकारी तरणजोत सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी पैक्स चुनाव को ध्यान में रखते हुए गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन छह दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 को किया जायेगा. जिला पदाधिकारी तरणजोत सिंह ने कहा कि गोपाष्टमी महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरीके से सजग है, हमारी कोशिश होगी कि ज्यादा से ज्यादा स्थानीय कलाकारों को अवसर दिया जाय. जिला कला एवं सांस्कृतिक पदाधिकारी आम्रपाली कुमारी ने कहा कि कार्यक्रम में प्रस्तुति हेतु स्थानीय कलाकारों के चयन हेतु आवेदन लिए जायेंगे तथा कलाकारों की स्क्रीनिंग भी की जायेगी. इससे यहां के प्रतिभावान कलाकारों को प्रस्तुति देने का अवसर प्राप्त हो सके. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संभावित तिथि छह से 11 दिसंबर तक मथुरा – वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा कृष्ण लीला की झांकी प्रस्तुत की जायेगी. वहीं 12 से 15 दिसंबर तक ख्याति प्राप्त एवं स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी. जिलाधिकारी द्वारा गोपाष्टमी महोत्सव के सफल आयोजन हेतु समिति भी गठित की गयी ताकि आयोजन बेहतरीन स्तर पर हो सके. इस बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला पंचायत पदाधिकारी, जिला शारीरिक शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूपेंद्र मधेपुरी, गौशाला समिति सचिव पृथ्वी यदुवंशी, प्रो शांति देवी, बिभूति विशाल तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है