दशहरा मेला में गड़बड़ी करने वालों के साथ सख्ती से निबटेगा प्रशासन: डीएम
दशहरा मेला में गड़बड़ी करने वालों के साथ सख्ती से निबटेगा प्रशासन: डीएम
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज
उदाकिशुनगंज में मंगलवार को दुर्गा पूजा को लेकर डीएम तरनजोत सिंह व एसपी संदीप सिंह ने अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक की, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम एसजेड हसन ने की. बैठक में डीएम ने सभी लोगों को दुर्गा पूजा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की अपील की. बैठक में डीएम ने कहा कि किसी भी हालत में अश्लील कार्यक्रम कराने की अनुमति नहीं दी जायेगी. सरकार व प्रशासन की शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व संपन्न कराने की मंशा है. किसी भी परिस्थिति में सौहार्द नहीं बिगड़ने दिया जायेगा. शांति के रंग में भंग करने वालों के साथ प्रशासन सख्ती के साथ निबटेगा.
गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं
उन्होंने कहा कि किसी भी समुदाय के लिए कोई भी पर्व अथवा पर्व खुशियां लेकर आता है. इसे सादगी और सौहार्द के साथ मनाया जाना चाहिए. दुर्गा पूजा मान्यता वाला पर्व है. इस पर्व में नारी को देवी शक्ति के रूप में माना जाता है. उसी हिसाब से हमें महिलाओं को सम्मान देकर काम करना होगा. ऐसे मौके पर बाई नाच अथवा अन्य कार्यक्रम शोभा नहीं देता है. हम इसकी इजाजत भी नहीं देंगे. भजन, भक्ति संगीत, देवी जागरण करना चाहिये. लोग तरह तरह के अश्लीी कार्यक्रम पर जोर देते हैं, जो किसी भी सभ्य समाज के लिए सही बात नहीं है. उन्होंने कहा कि पूजा में डीजे के प्रयोग पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. इंटरनेट मीडिया पर प्रशासन की नजर है. जिले में साइबर थाना खुल गया है. साइबर अधिकारी हर गतिविधि पर नजर रख रही है. भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहें पर ध्यान नहीं दे. किसी भी तरह की पोस्ट अथवा उरती खबर पर ध्यान नहीं दे. यदि इस तरह की बात सामने आता है तो तुरंत प्रशासन को सूचना दे. प्रशासन त्वरित कार्रवाई करेगी. जगह-जगह मेले में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा से निगेहबानी की जायेगी. असमाजिक व शरारती तत्वों से प्रशासन सख्ती के साथ निपटेगा. पूजा को लेकर जगह जगह दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. वरीय अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करते रहेंगे. बिजली विभाग के अधिकारी से कहा गया कि पूरे पूजा स्थल का जायजा लें. बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है