अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 6:35 PM

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा चौक पर शनिवार को सहायक समाहर्ता सह दंडाधिकाराी कृतिका मिश्रा की मौजूदगी में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला. इस दौरान उन्होंने कहा है कि सभी सरकार की अतिक्रमित जमीन को हरहाल में अतिक्रमणमुक्त कराया जायेगा. सभी अतिक्रमणकारियों को ससमय नोटिस भेजकर चेतावनी दे दी गयी है. इसके बावजूद स्थायी अतिक्रमण वाले हिस्से को खाली नहीं किया गया. अंततः पुलिस बल के सहयोग से जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया. सीओ हरिनाथ राम ने कहा है कि अंचल अमीन सदानंद कुमार को भेजकर पूर्व में ही खाड़ा चौक स्थित सरकारी जमीन के अतिक्रमित हिस्से को चिन्हित कर दिया गया है. इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया. मौके पर ओपी प्रभारी जिउत राम, सरपंच मुन्नी देवी, मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, उपमुखिया कंपनी मुखिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version