कृषि उद्यमी दीदियों को किया गया सम्मानित

कृषि उद्यमी दीदियों को किया गया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 8:21 PM

पुरैनी. पुरैनी मुख्यालय के जीविका कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर कृषि उद्यमी दीदियों को सम्मानित किया गया. जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक संजीत कुमार ने बताया कि कृषि के क्षेत्र में कार्य करने के लिए कृषि उद्यमी जो की मुजफ्फरपुर से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं उन्हें जीविका कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया. इसके अलावा प्रमाण पत्र वितरण किया गया. बीपीएम ने बताया कि पुरैनी अंतर्गत कृषि क्षेत्र में कार्य कर रही दीदियों को कृषि उद्यमियों से विशेष सहयोग मिलेगा एवं उन्नत किस्म की अनाज साथ सब्जियों का उत्पादन हो सकेगा. बीपीएम ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में जीविका दीदियों को इनके द्वारा हरसंभव सहयोग प्रदान किया जायेगा, जिसके तहत, उन्नत फसल के लिए सलाह देना, कम दामों में खाद बीज उपलब्ध करवाना, खरीद बिक्री , नर्सरी इत्यादि का कार्य किया जाना उपयोगी होगा. इस दौरान जीविका बीपीएम संजीत कुमार, सिजेंडा फाउंडेशन के आलोक कुमार के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के कृषि उद्यमी, वंदना कुमारी, डेजी कुमारी, मधु कुमारी, रानी कुमारी, गुंजन देवी तथा लक्ष्मी कुमारी को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर सीसी पंकज कुमार, नितेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version