कृषि उपादान सह कृषि प्रदर्शनी मेला बलिया का उद्घाटन आज

कृषि उपादान सह कृषि प्रदर्शनी मेला बलिया का उद्घाटन आज

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 7:27 PM

पुरैनी . प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुरसंडी के बलिया में बुधवार से कृषि उपादान सह कृषि प्रदर्शनी मेला शुरू हो जायेगा. कृषि मंत्री मंगल पांडेय मेला का उद्घाटन करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव होंगे. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि कई दशकों से बलिया में कृषि मेला का आयोजन किया जाता है. मेला का उद्घाटन बुधवार को 11 बजे पूर्व प्रमुख जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बिहार सरकार के कृषि व स्वास्थ्य मंत्री करेंगे. आत्मा एवं कृषि विभाग के सौजन्य से आयोजित होने वाले मेला की तैयारी में जुटे विभागीय पदाधिकारी ने बताया कि मेला में अनुदानित दरों पर कृषि संयंत्र, फलदार पेड़-पौधे,खाद-बीज, कीटनाशक दवा आदि के विभिन्न जिलों से आने वाले विक्रेताओं को मेला परिसर में उचित व पर्याप्त जगह उपलब्ध करा दी गयी है.साथ ही विभागीय स्तर से क्षेत्र के किसानों के उपजाये गये उन्नत व विकसित किस्म के फल,फूल,सब्जी एवं विभिन्न प्रकार के फसलों की प्रदर्शनी के लिए अलग से स्टाॅल लगाया गया है. आयोजन समिति के अध्यक्ष राजाराम मेहता, सक्रिय सदस्य सह मुखिया कुंदन सिंह, पूर्व मुखिया रजनीश कुमार उर्फ बबलू यादव, डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, संयोजक अशोक प्रसाद, संतोष कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज सिंह, प्रदीप मेहता, मनीष कुशवाहा ने बताया कि शारदा नाट्य कला परिषद् बलिया के तत्वावधान में ग्रामीणों के सहयोग से कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version