अकमल बने गम्हरिया थानाध्यक्ष
गम्हरिया थाना में रविवार को नये थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने योगदान दिया.
गम्हरिया. गम्हरिया थाना में रविवार को नये थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने योगदान दिया. अकमल हुसैन ने कहा कि थाना क्षेत्र में आपसी सौहार्द बनाये रखने व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जो भी कदम उठाने की जरूरत पड़ेगी, वह सभी करेंगे. थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द स्थानीय जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर उन से अवगत होंगे. अपराध मुक्त थाना क्षेत्र बनाने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है