विश्वविद्यालय को पदक दिलाने वाले खिलाड़ियों के माफ कर दिये जायेंगे सभी शुल्क : कुलपति
विश्वविद्यालय को पदक दिलाने वाले खिलाड़ियों के माफ कर दिये जायेंगे सभी शुल्क : कुलपति
प्रतिनिधि, मधेपुरा पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा की मेजबानी में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा के पथराहा के कीर्ति क्रीड़ा मैदान में आयोजित भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स पुरुष व महिला प्रतियोगिता 2024-25 का पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह संपन्न हुआ. बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने विजेता एथलीटों को गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल देकर सम्मानित किया गया. कुलपति ने कहा कि कुशल प्रशिक्षण, कठिन परिश्रम व निरंतर लक्ष्य के प्रति समर्पण के बाद ही कोई खिलाड़ी विजेता बनता है. इसके लिए उसे कठिन अभ्यास की जरूरत पड़ती है. कुलपति ने चांसलर कबड्डी चैंपियनशिप में सहभागिता लेने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जो भी खिलाड़ी चांसलर प्रतियोगिता या अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय को पदक दिलाने में सहभागी होंगे, वैसे खिलाड़ियों के सभी शुल्क माफ कर दिये जायेंगे और उन्हें विश्वविद्यालय स्तर पर तृतीय वर्ग कर्मचारी पद पर नौकरी दी जायेगी. उन्होंने इस एथलेटिक्स प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा को बधाई और धन्यवाद दिया. पुरस्कार समापन समारोह में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो अशोक कुमार, विश्वविद्यालय क्रीड़ा सह सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डाॅ मो अब्दुल फजल, संयुक्त सचिव डाॅ जैनेंद्र कुमार ने संबोधित किया. अंतर महाविद्यालय एथलीट प्रतियोगिता में सर्वाधिक मेडल प्राप्त कर पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा ऑल ओवर चैंपियन रहा. ऑल ओवर चैंपियन में दूसरे स्थान पर बीएसएस कॉलेज सुपौल व तीसरे स्थान पर मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा रहा. सर्वाधिक मेडल प्राप्त करके पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा ऑल ओवर गर्ल्स चैंपियन व बीएसएस कॉलेज सुपौल ऑल ओवर बॉयज चैंपियन रहा. कार्यक्रम में सभी महाविद्यालय से खेल अधिकारी, निर्णायक मंडल के सदस्यों व सभी संबंधितों को सम्मानित किया गया. खेल आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा के खेल अधिकारी भानु कुमार व नोडल अधिकारी अजय अंकोला को अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. महाविद्यालय के संगीत विभाग के छात्र कृष्णा, मनीषा, किम्मी प्रिया, प्रगति राज, प्रीति राज व गौरी कुमारी के द्वारा गाये हुये राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन किया गया. मंच संचालन समाजशास्त्र के प्रो आलोक कुमार, डाॅ ललन कुमार ललन, डाॅ रमेश ऋषि, डाॅ राजेश अनुपम, डाॅ रीता कुमारी, डाॅ संतोष कुमार, डाॅ राम सिंह, डाॅ राजीव जोशी, डाॅ मनोज कुमार, महेश मिश्रा, राजश्री कुमारी, जयश्री कुमारी, सतीश कुमार सिंह, शिवनाथ गुप्ता, सुभाष चंद्र यादव, चंद्रभूवन कुमार, अमन कुमार, रविंद्र कुमार, छोटेलाल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है