10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हनुमान जी की उपासना करने से सभी मनोकामनाएं होती हैं पूर्ण: चक्रधर

शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी को आठ सिद्धियां व नौ निधियां प्राप्त हैं.

राधा कृष्ण मंदिर में मनायी गई हनुमान जयंती- प्रतिनिधि, चौसा राधा कृष्ण मंदिर में बीती शाम हनुमान जयंती का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन गायत्री परिवार के परिव्राजक चक्रधर मेहता, समाजसेवी सत्यप्रकाश गुप्ता, डॉ मनोज कुमार मंडल, हरि अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में रामायण पाठ, हनुमान चालीसा पाठ एवं भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया. मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. ””जय सियाराम””, ””रामलला की जय”” और ””जय हनुमान”” के जयघोष से पूरा परिसर गूंज उठा. परिव्राजक चक्रधर मेहता ने कहा कि महावीर हनुमान जी की उपासना करने से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, साथ ही साधक को बल, बुद्धि की वृद्धि का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी को आठ सिद्धियां व नौ निधियां प्राप्त हैं. वे वर्तमान में भी सशरीर धरती पर मौजूद हैं. यदि सच्चे प्रेम भाव से उनका स्मरण किया जाए, तो व्यक्ति के सभी कष्टों का निवारण होता है. समाजसेवी संजय कुमार सुमन ने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव पर श्रीराम और हनुमानजी का सच्चे मन से स्मरण करने से जीवन के सभी संकट दूर होते हैं. भंडारे का आयोजन कर भक्तों के बीच प्रसाद वितरित किया गया. मौके पर मनोज शर्मा, सुनील मुनका, जवाहर चौधरी, सुनील जायसवाल, आशीष कुमार, रवि पटवारी, कमल किशोर शर्मा, दिलीप कुमार,डॉ अनंत कुमार शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, देवांशु कुमार देव, डॉ पप्पू, चंद्रशेखर कुमार, डॉ संजय कुमार मंडल, मनोज जायसवाल, चितरंजन अग्रवाल, चंदन अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, मनीष चौधरी, जितेंद्र कुमार सुमन, चंदन पौद्दार, डिंपल देवी, मनीष अकेला, गोपाल साह, पूजा शर्मा, पिंकी कुमारी, ललिता सुमन, खुशबू कुमारी, रंजना देवी, सुमन देवी, नूतन कुमारी, सुनीता देवी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel