मृत्यु भोज की राशि से समाज को दिया एंबुलेंस
पूर्व प्रमुख उपेंद्र नारायण यादव के निधन के बाद उनके परिजनों ने मृत्यु भोज की राशि से समाज को एक एंबुलेंस प्रदान किया.
मधेपुरा/सिंहेश्वर.
– गांव के मुखिया हैं पूर्व प्रमुख के बड़े पुत्र, पांचों भाई बहन व परिजनों ने मिलकर किया फैसला-
पूर्व प्रमुख उपेंद्र नारायण यादव के बड़े पुत्र किशोर कुमार और पप्पू गांव के मुखिया भी है पिता के निधन पर भाई मुकेश कुमार मुन्ना तीनों बहन व परिजनों ने निर्णय लिया कि तीन दिन के भोज को एक दिन में सीमित किया जाए और दो दिन के भोज की राशि से एम्बुलेंस दान किया जाय. इसे अमली जामा पहना हुए रविवार को एम्बुलेंस आम जनता की सेवा के लिए सुपुर्द कर दिया गया है.सुखासन गांव में स्थानीय विधायक चंद्रहास चौपाल ने फीता काट कर एम्बुलेंस का उद्घाटन किया और चाभी सौंपा . इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि पूर्व प्रमुख उपेंद्र बाबू हम सबके पिता तुल्य अभिभावक थे.उनके निधन से जिला ही नही पूरे कोसी कोसी क्षेत्र के राजनीति का एक अध्याय समाप्त हो गया. वो जाति से ऊपर उठकर रहे. सबों को लेकर चलने की उनकी क्षमता उन्हें औरों से अलग करती थी.– अनोखी पहल से समाज में आयेगी जागृति-
पूर्व प्रमुख के मित्र बच्चा झा ,उमेश दहलान ने कहा कि दो दिन के मृत्यु भोज को स्थगित कर पूर्व प्रमुख के बेटा व बेटियों ने पंचायत को एंबुलेंस सौंप कर समाज हित मे सराहनीय कार्य किया है. इस अनोखी पहल से समाज मे नयी जागृति आयेगी. वहीं पूर्व जिला परिषद सदस्य दिनेश यादव व भवानीपुर के पूर्व मुखिया प्रमोद मिश्र ने कहा उनकी कमी हमेशा महसूस होगी.हेम कुमार यादव, बिजेंद्र यादव ने कहा कि पूर्व में मृत्यु भोज को रोकने का लिया गया था. वही पंचायत में 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति के निधन पर तीन दिन के बदले इच्छानुसार केवल एक दिन भोज करने के निर्णय लिया था. इसका अनुपालन हमलोगों ने किया है. श्रद्धाजलि सभा मे पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद यादव, सत्यदेव मंडल, नगर परिषद मधेपुरा के पूर्व मुख्य पार्षद विशाल कुमार बबलू, प्रमुख इश्तियाक आलम, उप प्रमुख मुकेश यादव, सुपौल सदर प्रमुख जितेन्द्र कुमार सिन्टु, अरविंद यादव, राजीव कुमार बबलू, विशाल बबलू, अजय यादव, गणेश साह, राम कृष्ण पौदार, और उनके परिजन किशोर कुमार पप्पू, मुकेश कुमार मुन्ना, विजेंद्र यादव, कोमल यादव, नेहरू कुमार, रेणु देवी, रंजू देवी, संजु देवी, अरविंद यादव, राहुल कुमार, विक्की कुमार, पंकज कुमार, राजेश रजनीश, ध्यानी यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद्र चौधरी, राजेश घोष, मुखिया भवानीपुर डॉ प्रवीण कुमार सहित आदि ने पुष्प अर्पित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है