11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएनएमयू में शिक्षा के साथ खेल का भी बन रहा बेहतर माहौल : कुलसचिव

बीएनएमयू में शिक्षा के साथ खेल का भी बन रहा बेहतर माहौल : कुलसचिव

प्रतिनिधि, मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में इंटर कॉलेज बॉल बैडमिंटन के दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय साहूगढ़ मधेपुरा में हुआ. प्रतियोगिता का शुभारंभ बीएनएमयू कुलसचिव प्रो बिपिन कुमार राय ने किया. महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ शोभानंद शंभू की अध्यक्षता व डाॅ अरुण कुमार झा के संचालन में आयोजित उद्घाटन समारोह में बीएनएमयू कुलसचिव प्रो बिपिन कुमार राय ने कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय साहूगढ़ मधेपुरा में ऐसा भव्य मंच बनाना विकास का द्योतक है. बीएनएमयू में बन चुका है खेल, शिक्षा का अभिन्न अंग कुलसचिव ने कहा कि पूर्व प्राचार्य डाॅ अरविंद कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय का विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि बीएनएमयू में खेल, शिक्षा का अभिन्न अंग के रूप बन चुका है. मनुष्य को शारीरिक श्रम करना चाहिये. उन्होंने कहा कि जो भी काम करें, उसे पूरी ईमानदारी के साथ करें. जिस विधा को चुना है, उसे अंजाम तक पहुंचायें. अनुशासित होकर नियमित रूप से प्रैक्टिस करें, तब जाकर एक अच्छा खिलाड़ी बन सकते हैं. पढ़ाई के साथ खेल पर भी ध्यान दें. कुलसचिव ने कहा कि विश्वविद्यालय में खेल का बेहतर माहौल बन रहा है. इसका छात्र लाभ लेकर अपने करियर को आगे बढ़ायें. महाविद्यालय में बना है खेल व पठन पाठन का अनुकूल माहौल महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय साहूगढ़ मधेपुरा में खेल व पठन पाठन का अनुकूल माहौल बना है. इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिता का आयोजन शुभ संकेत है. उन्होंने कहा कि कुलपति के निर्देशन में खेल मंच, सड़क व द्वार का निर्माण हुआ है. महाविद्यालय में पढ़ाई व खेल का वातावरण बना रहे. जीवन में बेहतर करने के लिए लगन व मेहनत से तैयारी करें. इससे आत्म सम्मान मिलेगा. खिलाड़ी जरूर आगे बढ़ेंगे. जीवन में सफलता पाने के लिए करें निरंतर मेहनत क्रीड़ा परिषद के निदेशक डा अबुल फजल ने विश्वविद्यालय में खेल की गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बॉल बैडमिंटन पहली बार प्रतियोगिता में शामिल किया गया है. तेजी से इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही ही. यह ऐसा खेल है जो भारत में ही पैदा हुआ है. 24 स्टेट में खेल हो रहा है. नेशनल लेवल पर खेला जायेगा. ईस्ट जोन नहीं होगा. खेल का अच्छा प्रदर्शन करें. उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए निरंतर मेहनत कर, अनुशासित होकर आगे बढ़ें.विश्वविद्यालय का नाम रोसन करें. खेल में धन व शोहरत दोनों मिलता है. कुलपति ने ऐलान किया है की जितने वाले को नौकरी दी जायेगी. विश्वविद्यालय स्तर पर पहली बार शामिल किया गया बॉल बैडमिंटन क्रीड़ा परिषद के संयुक्त सचिव डॉ जैनेंद्र कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर बॉल बैडमिंटन को पहली बार शामिल किया गया है. इसका ईस्ट जोन प्रतियोगिता नहीं होगा, बल्कि सीधे नेशनल स्तर पर प्रतियोगिता होगी. उन्होंने कहा कि पहली बार आयोजन होने के बाद भी विभिन्न महाविद्यालयों से प्रतिभागी इसमें भाग ले रहे हैं. मौके पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्र, डॉ शशिभूषण, डॉ हरीश खंडेलवाल, डॉ अरुण कुमार झा, राजीव कुमार, अमरेंद्र कुमार, प्रिय रंजन कुमार, भारती, प्रेम कुमार, ओम ओम प्रकाश यादव, दीपक प्रकाश रंजन, अविनाश कुमार, प्रिय रंजन कुमार, रवि शंकर, डॉ धर्मेंद्र कुमार, एमएस रहमान बाबुल आदि मौजूद थे. भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय का रहा जलवा भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय साहूगढ़ मधेपुरा में आयोजित बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के पहले दिन भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय साहूगढ़ मधेपुरा का जलवा रहा. पुरुष वर्ग में भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय साहूगढ़ मधेपुरा को 35 अंक व ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा को 22 अंक मिले. जबकि महिला वर्ग में भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय साहूगढ़ मधेपुरा को 35 अंक व आरएम कॉलेज सहरसा को 31 अंक प्राप्त हुआ. आदर्श कॉलेज घैलाढ ने 35 अंक व यूवीके कॉलेज करमा ने 31 अंक हासिल किया. प्रतियोगिता का फाइनल गुरुवार को होगा. क्रीड़ा परिषद के संयुक्त सचिव डॉ जैनेंद्र कुमार ने बताया कि समापन समारोह में कुलपति मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें