मनमाने तरीके से आंगबाड़ी केंद्र का हो रहा संचालन
मनमाने तरीके से आंगबाड़ी केंद्र का हो रहा संचालन
चौसा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चौसा पश्चिमी पंचायत वार्ड नंबर एक में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन मनमाने तरीके से हो रहा है. सेविका-सहायिका के खिलाफ ग्रामीणों ने सीडीपीओ को आवेदन दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 36 का सेविका-सहायिका के द्वारा मनमाने तरीके से संचालन किया जाता है. केंद्र को खोलने, बंद करने और संचालन का कोई समय निर्धारित नहीं है. टीएचआर का वितरण भी समय पर नहीं होता है. सीडीपीओ आवेदन देने वालों में राजेश ऋषिदेव, गीता देवी, सविता देवी, चीनती देवी, ममता देवी, रौनक खातून, किरण खातून, शबनम खातून, कुमकुम देवी, पूनम कुमारी, बबिता देवी, श्याम गुप्ता, मंजू देवी, सीता देवी, रेखा देवी आदि शामिल हैं. इस बाबत सीडीपीओ दुर्गेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है