11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार के दमनकारी नीति के खिलाफ तीन को निकालेगा जायेगा आक्रोश मार्च

सरकार के दमनकारी नीति के खिलाफ तीन को निकालेगा जायेगा आक्रोश मार्च

प्रतिनिधि, मधेपुरा ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में मंगलवार को संयुक्त संघर्ष फ्रंट की बैठक हुई, जिसमें जिले के सभी छात्र प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान पटना में जारी बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन पर सरकार के दमनकारी नीति के खिलाफ रोष व्यक्त किया. बैठक में छात्र नेताओं ने कहा कि आज जिस प्रकार से छात्र आंदोलन पर सरकार दमन व बर्बरता पूर्ण कार्रवाई कर रही है, इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. आज बिहार की सरकार ठेकेदार, शिक्षा माफिया व दलालों के हाथ में है. प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक होना आम घटना बन गयी है. उन्होंने कहा कि आज बिहार के लाखों छात्रों व युवाओं का भविष्य दांव पर लगा है. एक तरफ जहां छात्रों के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ करती है, वहीं जब छात्र अपने भविष्य से जुड़े सवाल सरकार के सामने रखने आते हैं, तो छात्रों पर दमनात्मक कार्रवाई कर उनके आवाज को कुचला जा रहा है. सरकार को समझना चाहिये कि आंदोलन छात्रों का लोकतांत्रिक व संवैधानिक अधिकार है. शांतिपूर्ण धरना पर बैठे छात्रों के साथ सरकार द्वारा किया जा रहा ज्यादती पूरी दुनिया देख रही है. बिहार की सरकार क्रूर व तानाशाह जैसा बर्ताव कर रही है. सरकार के दमन के सामने छात्र आंदोलन नहीं झुकेगा. अब हर जिले में छात्र सड़कों पर उतरेंगे. तीन जनवरी को मधेपुरा में संयुक्त संघर्ष फ्रंट द्वारा आक्रोश मार्च निकालकर सरकार के दमनकारी व तानाशाही नीति के खिलाफ विरोध दर्ज किया जायेगा. जब तक बीपीएससी अभ्यर्थियों के मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. जरूरत पड़ी तो मधेपुरा बंद व अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन भी शुरू किया जायेगा. बैठक में संयुक्त संघर्ष फ्रंट के निशांत यादव, रोशन कुमार बिट्टू, वसीमुद्दीन उर्फ नन्हे, अजय राज उर्फ किशोर कुमार, कृष्णा कुमार, पॉवेल कुमार, रौशन कुमार, राहुल पासवान, शुभम स्टालिन, विनीत कुमार, पिंटू यादव, ऋतु रंजन, अटल कुमार, नीतीश कुमार, सचिन कुमार, सोनू कुमार, गुलशन कुमार, सचेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें