एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 6:42 PM
an image

प्रतिनिधि,

कुमारखंड

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पुरैनी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय के मैदान में गुरुवार को जीविका के द्वारा एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया, जिसका उद्घाटन जीविका बीपीएम मनोज कुमार, डॉ सुमित कुमार सुमन व डॉ प्रवीण कुमार प्रभाकर ने किया. शिविर के माध्यम से पशुओं का निशुल्क इलाज किया. वहीं पशुपालकों के कहने पर घर तक पहुंच कर पशुओं का निशुल्क इलाज कर कई आवश्यक सलाह दी. डॉ सुमित व प्रवीण ने पशुओं को हो रहे रोगों से दूर रखने के लिए जानकारी दी. पशुपालकों को मार्गदर्शन करते हुये दूध उत्पादन पर बल दिया. पशुओं को ठंड से बचने के लिए मोटा कपड़ा, जूट का बोरा पहनाने की सलाह दी. प्रत्येक दिन पशु को आहार में 50 से 60 ग्राम मिनरल्स देने की सलाह दी. वहीं डॉ सुमित ने पशुपालकों को जानकारी दी की ठंड के समय में ताजा पानी, हरा चारा, खल्ली, सुधा दाना संतुलित मात्रा में दें. हो सके तो ठंड में गुड का भी उपयोग करें. उन्होंने बताया पशुओं को कोई भी बीमारी हो बिना डॉक्टर सलाह के दवा का उपयोग न करें. मौके पर बीपीएम मनोज कुमार, डॉ प्रवीण कुमार प्रभाकर, आजीविका विशेषज्ञ सौरभ कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक कुमार श्रवण, बीआरपी पवन कुमार, हेमंत कुमार, राजेश कुमार विश्वास, मनोज कुमार झा, रतन कुमार, बिपीन कुमार, प्रभात कुमार, प्यारी देवी, अनीता देवी, रेणु देवी, ममता देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version