13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर इलाज नहीं कराने पर पशुओं की हो जाती है मौत

समय पर इलाज नहीं कराने पर पशुओं की हो जाती है मौत

प्रतिनिधि, मधेपुरा पशुपालन विभाग ने गाय और भैंस में होने वाले गलाघोंटू व लंगड़ी रोग के बचाव वास्ते टीकाकरण का शुभारंभ गोशाला परिसर में सोमवार को किया. टीकाकरण का शुभारंभ संयुक्त रूप से गोशाला के सचिव पृथ्वीराज यदुवंशी एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विजय कुमार सिंह ने किया. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ सिंह ने कहा कि ये जानवरों के लिए खतरनाक रोग है. इस रोग में पशुओं को तेज बुखार के साथ सांस लेने में परेशानी होती है एवं मांसपेशी में सूजन के साथ पशुधन लंगड़ाने लगता है. साथ ही पशुधन चारा खाना छोड़ देती है, जिससे दूध उत्पादन में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. अगर समय पर इलाज नहीं किया गया तो, पशुओं की मृत्यु हो जाती है. उन्होंने बताया कि इस रोग का संक्रमण एक से दूसरे पशुओं में बहुत ही तेजी से फैलता है. उदाकिशुनगंज के अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र साह ने कहा कि जिले के सभी 13 प्रखंडों एवं नगर निकायों में लगभग छह लाख तीन हजार छह सौ योग्य पशुओं को 15 दिनों के अंदर पशुपालकों के घर जाकर निःशुल्क टीकाकरण करना है. टीकाकरण अभियान को संबोधित करते हुए गोशाला के सचिव पृथ्वीराज यदुवंशी ने कहा कि यह हमारे गोशाला का सौभाग्य है कि हरेक टीकाकरण का शुभारंभ गोशाला से होता है. उन्होंने जिले से आए हुए पशुपालन अधिकारी एवं कर्मचारी का स्वागत किया. मौके पर सहायक कुक्कुट पदाधिकारी डॉ पवन कुमार, डॉ शिवशरण पंत, भ्रमणशील चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश प्रसाद, प्रखंड नोडल पदाधिकारी, गोशाला प्रबंधक शंभू प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें