Loading election data...

कारगिल विजय दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में अंकित ने मारी बाजी

कारगिल विजय दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में अंकित ने मारी बाजी

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 9:33 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में राष्ट्रीय कैडेट कोर 3/17 बिहार बटालियन सहरसा, राष्ट्रीय सेवा योजना व सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका विषय कारगिल विजय दिवस का 25 वर्ष था. इसमें अंकित कुमार ने प्रथम, वाणी कुमारी ने द्वितीय व अंटूनी राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इन सबों को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा. मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि भारत व पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था. यह युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला. इसमें 26 जुलाई 1999 को भारत विजय हुआ था. विशिष्ट अतिथि दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ सुधांशु शेखर ने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान 527 सैनिकों ने अपने जीवन का बलिदान दिया और 1400 के करीब घायल हुए थे. इस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान के लिए कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गणित विभागाध्यक्ष लेफ्टिनेंट गुड्डु कुमार ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना का प्रचार-प्रसार करना था. इसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस अवसर पर सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज सहरसा के प्रवीण कुमार, गणित विभाग के शोधार्थी रवि शंकर कुमार, एसयूओ आदित्य रहमान, यूओ अंकित कुमार, कैडेट निक्की भारती, अंटूनी राय, सिंपल कुमार, राजनंद कुमार, अमर कुमार, गोविंद कुमार, मुन्ना कुमार, अमृत राज अंशु, अनंत कुमार, खुशी कुमारी, वाणी कुमारी, बंटी कुमारी, मणिषा कुमारी आदि उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version