प्रतिनिधि, मधेपुरा
माता-पिता नहीं थे घर पर दोनों भाई में हुई थी लड़ाई
जांच के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि घटना के समय पिता नीरज झा एवं माता घर पर नहीं थे .वहीं दोनों भाई में आपस में झड़प भी हुई थी आसपास के कई लोगों ने इसे देखा था. इसके थोड़ी देर बाद जोर-जोर से भोजपुरी गीत बजने की आवाज गूंज रही थी. आसपास के लोगों एवं सीसीटीवी कैमरा को खंगालने पर कहीं भी चार लोग के आने या जैसी घटना के बारे में जानकारी दी गयी थी वैसी घटना से संबंधित कोई सुराग नहीं मिल सका.फूंक फूंक कर कदम रख रही है पुलिस
हत्या के मामले की जांच कर रहे अधिकारी पक्के सबूत के बिना कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं. फूंक फूंक कर पुलिस कदम उठा रही है.एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित
एसपी संदीप सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक प्रवेन्द्र भारती के नेतृत्व में टीम गठित की. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. वही दूसरी ओर मृत बच्चे की मां एवं अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है