समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर एएनएम ने किया प्रदर्शन

समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर एएनएम ने किया प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 9:15 PM

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज

बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा महासंघ गोपगुट की ओर से शुक्रवार को उदाकिशुनगंज अनुमंडलीय रेफरल अस्पताल स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मांगों को लेकर संविदाकर्मियों ने आक्रोश जताया. संविदाकर्मियों ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन कर्मियों को मिलना चाहिए. संविदाकर्मियों में जीएनएम, एएनएम स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं. उन्होंने कार्य का बहिष्कार कर कहा कि जब तक सरकार मांग पूरी नहीं करती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. कर्मियों ने चिकित्सा पदाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा. संविदाकर्मियों ने बताया कि एनएचएम और एएनएम एचडब्लूसी में कार्यरत है. सुबह के नौ बजे से शाम के पांच बजे तक कार्यस्थल पर कार्य करते हैं. सबसे बड़ी बाधा फेस अटेंडेंस बनाने के लिए मुख्यालय आने की है. सही समय पर पहुंचना संभव नहीं है. नहीं पहुंच पाने वालों की हाजिरी कट जाती है. उनसे भी सरकारी कर्मी की तरह काम लिया जाता है. उनके साथ विभाग सौतेला व्यवहार करता है. इन्हीं मांगों को ले वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रही है. मौके पर अर्चना कुमारी, रिया कुमारी, तनुजा कुमारी, अनुपम कुमारी, वर्षा रानी, रीती कुमारी, अंजली कुमारी, पल्लवी कुमारी, शांति कुमारी, प्रेमलता कुमारी, रूपम कुमारी, रीना कुमारी, कंचन कुमारी, पूनम राज आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version