फ्रेश उपस्थिति व समान काम समान वेतन को लेकर एएनएम ने किया प्रदर्शन

फ्रेश उपस्थिति व समान काम समान वेतन को लेकर एएनएम ने किया प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 9:05 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा महासंघ (गोप गुट) से संबंद्ध बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बुधवार को सदर प्रखंड मधेपुरा में कार्यरत संविदा एएनएम की बैठक कला भवन में हुई, जिसकी अध्यक्षता सविता कुमारी ने की. बैठक में फ्रेश उपस्थिति का विरोध व समान काम समान वेतन सहित सात सूत्री मांगों के लिए कार्य बहिष्कार कर रही एएनएम ने संघर्ष को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सर्वसम्मति से प्रखंड कमेटी का गठन किया. बैठक में अध्यक्ष पद पर विभा कुमारी, सचिव रचना कुमारी, कोषाध्यक्ष कविता कुमारी, संघर्ष सचिव ज्योति कुमारी तथा जिला प्रतिनिधि मोनी कुमारी निर्विरोध चुनी गयी. इस अवसर पर महासंघ के प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार एवं पंकज कुमार उपस्थित हुये. बैठक में सदस्यों ने राज्य कमेटी के निर्णयों के अनुसार नौ अगस्त को जिला कमेटी द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष किये जाने वाले प्रदर्शन में भाग लेने का निर्णय लिया. बैठक में अभिलाषा कुमारी, अनुष्का, हेना ,खुशबु, संगम, प्रीति सागर, रिकी, पुष्पा मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version