बिहारीगंज. बिहारीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में धरने पर बैठे गयीं हैं. दिसंबर 2022 से संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों ने समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर सोमवार से शुरू हुआ धरना मंगलवार को भी जारी रहा. बिहारीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में संविदा पर बहाल एएनएम ने प्रखण्ड अंतर्गत स्वास्थ्य सेवा में समर्पित भाव से कार्य करने की बात कही हैं. धरने पर बैठी एएनएम ने समवेत स्वर में कहा कि कार्य क्षेत्र में जा कर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने से उन्हें गुरेज नहीं. काम के तरीकों को लेकर परेशानी उत्पन्न हो जाता है. बिहारीगंज में कार्य से हड़ताल कर धरने पर बैठी एएनएम एचआरएम एस पोर्टल के तहत फेस रिकॉग्निशेशन अटेंडेंस सिस्टम ( एफ आर ए एस ) चेहरा से मान्य उपस्थिति दर्ज कराने की आवश्यक बाध्यता से नाखुश हैं. उनका कहना हैं कि सुबह के 09:15 को पोर्टल पर हमें अपनी उपस्थिति बनाना होता हैं. जो चेहरा दिखा कर किया जाता हैं. यह प्रक्रिया कार्य अवधि दौरान दिन में तीन बार करना होता हैं. हमें अपने क्षेत्र से चेहरा दिखा कर उपस्थिति बनाने में खासी परेशानी होती है. संविदा पर बहाल और धरने पर बैठी कर्मियों ने बताया कि सुबह के सवा नौ बजे हाज़िरी बना कर सभी अपने कार्य स्थल पर चले जाते हैं. प्रखण्ड मुख्यालय और आसपास में तो मोबाइल नेटवर्क रहता है. सुदूर गांव और पंचायत में मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने से खासी परेशानी होती है. उन्होंने बताया कि मांगों को माने जाने तक उन का चरणबद्ध आंदोलन चलता रहेगा. अपनी मांगों के समर्थन में धरने पर बैठी सुप्रिया कुमारी, दीपा कुमारी, मनीषा कुमारी, रानी कुमारी, मौसमी कुमारी, शान्ति कुमारी, कंचन कुमारी, पुष्पा कुमारी सोनी कुमारी, रीमा कुमारी, बन्दना कुमारी, ललिता कुमारी, शिवरानी कुमारी, अमृता कुमारी, वीणा कुमारी आंचल कुमारी शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है