दौड़ में आरएम कॉलेज के अनमोल ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
दौड़ में आरएम कॉलेज के अनमोल ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
प्रतिनिधि, मधेपुरा
पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के कीर्ति क्रीडा मैदान पथराहा में आयोजित अंतर्गत अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तीसरे दिन सोमवार को पांच हजार मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में आरएम कॉलेज सहरसा के अनमोल कुमार ने प्रथम, बीएस कॉलेज सुपौल के मो मंजूर ने द्वितीय व मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के अमित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
दो सौ मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में सबसे कम समय में आरपीएम कॉलेज मधेपुरा के संजीव कुमार ने प्रथम, यूवीके कॉलेज करामा के नीतीश कुमार ने द्वितीय व आरपीएम कॉलेज मधेपुरा के रूपेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं दो सौ मीटर दौड़ महिला वर्ग में अपने दौर का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गत वर्ष की चैंपियन मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा की कुमारी मुस्कान ने प्रथम, पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा की कल्पना कुमारी ने द्वितीय व सर्वनारायण सिंह कॉलेज सहरसा की अंजन कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. चार सौ मीटर मीटर दौड़ पुरूष वर्ग में आरपीएम कॉलेज मधेपुरा के रूपेश कुमार ने प्रथम, आरएम कॉलेज सहरसा के बबलू कुमार ने द्वितीय व आरएम कॉलेज सहरसा के सुजीत कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं चार सौ मीटर महिला वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा की निशा कुमारी ने प्रथम, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा की मुनचुन कुमारी ने द्वितीय व पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा की माला कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 4×100 रिले पुरुष वर्ग में भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय साहूगढ़ मधेपुरा ने प्रथम, पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा ने द्वितीय व आरएम कॉलेज सहरसा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 4×100 रिले महिला वर्ग में एकमात्र पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा ने पहला स्थान प्राप्त किया. वॉकिंग में यूभीके कॉलेज करामा के सोमनाथ कुमार अकेले एथलीट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. चक्का प्रक्षेपण पुरुष वर्ग में बीएसएस कॉलेज सुपौल के रोहन कुमार राई ने प्रथम, भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय साहूगढ़ मधेपुरा के गौरव कुमार ने द्वितीय व सर्वनरायण सिंह कॉलेज सहरसा के आनंद कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. गोला फेक महिला वर्ग में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा की मनीषा कुमारी ने प्रथम, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा की कुमारी मुस्कान ने द्वितीय व सर्वनारायण सिंह कॉलेज सहरसा की अंजन कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. तिरही कूद पुरुष वर्ग में अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय साहूगढ़ मधेपुरा के गौरव कुमार ने प्रथम, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के सुरेश कुमार ने द्वितीय व आरएम कॉलेज सहरसा के अमन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस आयोजन में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य प्रो डा अशोक कुमार, खेल गुरु संत कुमार, डा आलोक कुमार, डा राजीव जोशी, डा राजेश कुमार अनुपम, अजय अंकोला, मुकेश मिलन, रविंद्र कुमार, छोटेलाल, अमन कुमार, पीटीआई भानु कुमार, प्रिय रंजन कुमार, रत्नाकर भारती, नंदन भारती, निर्णायक मंडल के सदस्य रेफरी दिलीप कुमार, दुर्गानंद कुमार, प्रेम कुमार, प्रियरंजन कुमार, बालकृष्ण कुमार समेत अन्य उपस्थित थे. मंगलवार को 10 हजार मीटर, चार सौ मीटर व एक सौ मीटर का फाइनल तथा लंबी कूद व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है