बीएनएमयू – सिंडिकेट की बैठक में 12 अरब 50 करोड़ का वार्षिक बजट पारित
बीएनएमयू - सिंडिकेट की बैठक में 12 अरब 50 करोड़ का वार्षिक बजट पारित
प्रतिनिधि, मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में 18 दिसंबर को आयोजित होने वाले सीनेट की बैठक को लेकर सिंडिकेट की दूसरी बैठक शनिवार हुई. कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विश्वविद्यालय के वार्षिक बजट 2025-2026 की वार्षिक बजट पारित हुआ. बैठक में कुलपति ने सभी सदस्यों का अभिनंदन करते हुए विश्वविद्यालय के कार्यों की जानकारी दी. बैठक में वार्षिक बजट के लिए बजट पर चर्चा हुई बाद में इसे सर्व सम्मति से पारित कर दिया गया. सिंडिकेट की पहली बैठक से दूसरी बैठक में करीब दो अरब रुपये अधिक का बजट पारित किया गया. बजट में कुल 12 अरब 50 करोड़ 78 लाख 73 हजार चार सौ 11 रुपये अनुमानित खर्च के रूप में दिखाये गये हैं. जिसमें नॉन प्लान मद में नौ अरब 12 करोड़ 70 लाख 89 हजार दो सौ 76 रुपये दिखाये गये हैं. जबकि प्लान मद में तीन अरब 38 करोड़ सात लाख 84 हजार एक सौ 34 रुपये दिखाये गये हैं. बजट में विश्वविद्यालय का अनुमानित आय दो अरब 45 करोड़ 95 लाख 73 हजार सात सौ 60 रुपये दिखाया गया है. जिसमें नान प्लान मद में दो अरब 45 करोड़ 56 लाख 99 हजार सात 76 रुपये एवं प्लान मद में 38 लाख 73 हजार पांच सौ रुपए दिखाये गये हैं. इस प्रकार अनुमानित खर्च में अनुमानित आय घटकर 10 अरब 48 करोड़ 30 लाख एक सौ 34 रुपये सरकार से मांग की जायेगी. सिंडीकेट सदस्यों द्वारा अनुमोदित इस बजट को 18 दिसंबर को सीनेट की बैठक में रखा जायेगा. बैठक में विधायक गुंजेश्वर साह, डॉ रामनरेश सिंह, मेजर गौतम कुमार, बीएनएमबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ शोभानंद शंभू , केपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ जवाहर पासवान, परमेश्वर चौधरी, बॉटनी के एचओडी डॉ संग्राम सिंह, कुलसचिव डॉ विपिन कुमार राय, अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ अशोक कुमार सिंह, कुलानुशासक डॉ विमल सागर समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है