दो मार्च को वरिष्ठ नागरिकों का वार्षिकोत्सव मनाने का निर्णय

रविवार को वेदव्यास महाविद्यालय मधेपुरा में वरिष्ठ नागरिक सेवा संघ की एक बैठक डॉक्टर के के मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 6:21 PM

मधेपुरा. रविवार को वेदव्यास महाविद्यालय मधेपुरा में वरिष्ठ नागरिक सेवा संघ की एक बैठक डॉक्टर के के मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. तिलकामांझी विश्वविद्यालय के पूर्व प्रति कुलपति डॉक्टर केके मंडल ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि समाज व परिवार के लिए वृद्धजन एक मजबूत स्तंभ होते हैं, लेकिन आधुनिकीकरण और पाश्चात्यीकरण के इस युग में संकीर्ण विचारधारा समाज तथा परिवार को विकृत कर दिया है. जिसकी परिणीति वृद्धाश्रम की मांग है. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार देश में तकरीबन 138 मिलियन वरिष्ठ नागरिक है, इन्हें भी सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार है. यह संगठन वृद्धजनों को सहयोग व संबल प्रदान करेगा. संघ के वरीय उपाध्यक्ष डॉ भूपेंद्र प्रसाद यादव मधेपुरी ने कहा कि वृद्धों के सम्मानजनक और स्वस्थ जीवन हेतु व्यापक रूप से कार्य करने की आवश्यकता है. जिला में वृद्धाश्रम व वृद्धजनों हेतु नेत्र हॉस्पिटल का निर्माण समय की मांग है, इसके लिए एकजुटता के साथ प्रयास किया जायेगा. संघ के उपाध्यक्ष शिवनारायण साह ने कहा कि आज आये दिन परिवार व समाज में वृद्ध व्यक्तियों के साथ अत्याचार देखने और सुनने को मिलता है, जो बहुत ही दुखद है. संघ के सचिव डॉ रामचंद्र प्रसाद मंडल ने कहा कि समाज में वरिष्ठ नागरिकों को अधिकार और सम्मान मिले इस उद्देश्य से वरिष्ठ नागरिक संघ की स्थापना की गयी है. संघ के कार्यालय प्रभारी डॉ हरिनंदन यादव ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक सेवा संघ की स्थापना वर्तमान में बहुत ही प्रासंगिक है. अंत में समाजसेवी ध्यानी यादव ने कहा समाज के बुजुर्ग पथ प्रदर्शक होते हैं. मंच संचालन व आगत अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आलोक कुमार ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 2 मार्च को वरिष्ठ नागरिकों का वार्षिकोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में डॉ पुरुषोत्तम पोद्दार, कमल दास, रुद्र नारायण यादव, महाकांत प्रसाद रमण, चंदेश्वरी पंडित, नरेंद्र कुमार अशोक ठाकुर, प्रो राजेंद्र यादव, सियाराम यादव मयंक, मणि भूषण प्रसाद वर्मा, गुनेश्वर ठाकुर, बालकृष्ण यादव, डॉ दयानंद व बाबा गंगा दास ने भी अपने विचार प्रकट किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version