केबाला में खरीदे गए जमीन पर दूसरे व्यक्ति का कब्जा, दिया आवेदन
खरीदे गए जमीन पर दूसरे व्यक्ति का कब्जा
प्रतिनिधि, बिहारीगंज तुलसिया पंचायत वार्ड नंबर तीन निवासी प्रियंका कुमारी ने शनिवार को बिहारीगंज थाना में आयोजित जनता दरबार में केबाला में ली गयी. जमीन पर दूसरे व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा करने के प्रयास का आवेदन दिया है. वार्ड निवासी राजेश कुमार की पत्नी प्रियंका कुमारी ने आवेदन में याचना किया है कि बिहारीगंज प्रखंड के तुलसिया मौजा में खाता 355, खेसरा 1222, रकबा छह डिसमिल 215 वर्ग कड़ी जमीन उसने खरीद किया है. प्रियंका ने आवेदन में जमीन विक्रेता के तौर पर रश्मि कुमारी, पति ब्रजकिशोर कौशल का नाम बताया है. प्रियंका ने राजीव कुमार, पिता लखनलाल सिंह पर अपनी खरीद की गयी जमीन को जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है. साथ ही राजीव कुमार से अपने व अपने परिवार के जान माल का खतरा भी बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है