शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने की अपील
मुहर्रम मेला आयोजन के लिये आयोजक को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा.
प्रतिनिधि ग्वालपाड़ा ग्वालपाड़ा थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन की अध्यक्षता एवं एसडीपीओ अविनाश कुमार की उपस्थिति में शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व को मानने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. उन्होंने ने कहा कि मुहर्रम मेला आयोजन के लिये आयोजक को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. बिना लाइसेंस के मेला लगाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जुलूस निकालने का रूट पूर्व की तरह होगा कोई नया रूट नहीं होगा. ताजिया की उंचाई इतनी हो की कंधा ठेला या ट्रैक्टर सहित बारह फिट होना चाहिये. जिससे बिजली तार का ताजिया से स्पर्श ना हो सके. एसडीएम ने कहा कि मोहर्रम के जुलूस समय निर्धारित करते समय इस बात का ख्याल रखना आवश्यक है की दो जुलूस आपस में एक साथ मिल ना पाये ऐसा होने से वाद विवाद होने संभावना उत्पन्न हो जाती है. एसडीएम ने बीडीओ को निर्देश दिया कि संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाचे. मेला परिसर की साफ-सफाई ब्लिचिंग पॉउडर का छिड़काव एवं डॉक्टर की तैनाती होनी चाहिये. बैठक में लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में मेला लगाने के अपील की गई. वही शोशल मीडिया पर भी नजर रखी जायेगी. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने लोगों से अपील की धार्मिक जगहों पर जुलूस रुकना नहीं चाहिये. शांति से आगे बढ़े सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जायेगी. मौके पर बीडीओ सीओ देवकृष्ण कामत, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्यप्रकाश , मनरेगा पीओ, पुनि सह थानाध्यक्ष रवी कुमार पासवान, एसआई सुनील कुमार, एसआई अंकिता कुमारी, प्रमूख प्रतिनिधि संतोष कुमार, उप प्रमुख प्रतिनिधि विनोद यादव, मुखिया शैलेश कुमार सिंह, पुर्व मुखिया रिजवान आलम, पुर्व मुखिया फगुनी रजक, राजद अध्यक्ष रंजन कुमार, अनिता देवी,रामलखन यादव, रवींद्र प्रसाद सिंह, मो नौशाद,जयकृष्ण यादव, विलास मण्डल, मोनीफ उद्दीन, मो शाहिद, मो सुल्तान, मोइस्लाम, मो कियाम मो कासिम एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी सहित चौकीदार मनोज पासवान के अलावे सभी चौकीदार, सहित थानाक्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है